इटारसी। भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर प्रभु ने चांदी के विमानों से शहर भ्रमण किया। विमानों मेंं श्रीजी और पावन ग्रंथ विराजे थे। शोभायात्रा नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर और वासुपूज्य स्वामी श्वेतांबर मंदिर से शुरू होकर पहली लाइन के तारण तरण चैत्यालय व पाश्र्वनाथ मंदिर से होते हुए परंपरागत मार्गों से होकर निकली। घरों के सामने धर्मावलंबियों ने भगवान की आरती उतारी और श्रीफल अर्पित किए। मंदिरों में श्रीजी का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना की गई।
जयस्तंभ चौक पर बंटी प्रसादी
जैन समाज ने दोपहर 12 बजे से जयस्तंभ चौक पर टेंट लगाकर प्रसादी बांटी। इसमें समाज के युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की।
निशक्त युवा को दी ट्रायसिकल
जब शोभायात्रा जयस्तंभ चौक पर थी उस समय शहर के एक निशक्त युवक को जैन समाज की ओर से ट्रायसिकल प्रदान की गई।
नए जैन मंदिर का शिलान्यास
सोनासांवरी नाका के पास ग्रांड एवेन्यू कॉलोनी में नए जैन मंदिर के निर्माण की घोषणा महावीर जन्म कल्याणक पर की गई। मंदिर के निर्माणकर्ता मांगीलाल गोठी ने बताया कि मंदिर स्थल पर भूमिपूजन कर आधारशिला 18 अप्रैल की सुबह 9 बजे रखी जाएगी।
संगीत निशा भगवान महावीर के नाम
शाम 7 बजे भगवान महावीर के नाम संगीतमय शाम का आयोजन ऑडिटोरियम में बुधवार की शाम 7 बजे से की गई। समाज की प्रतिभाओं ने गायन विधा में हिस्सा लिया। आचार्य विद्यासागर महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव पर न्यास कॉलोनी रोड के महावीर स्कूल चौक पर स्थापित कीर्ति स्तंभ का एक साल पूरा हो गया। सफेद संगमरमर से निर्मित यह कीर्ति स्तंभ 21 फीट ऊंचा है। स्तंभ के निर्माण कार्य की आधारशिला भगवान आदिनाथ जन्मोत्सव पर रखी गई थी। समाज ने यह स्तंभ दानराशि से 19 दिनों में पूरा करवा दिया था।
महोत्सव : चांदी के विमानों में भगवान ने किया नगर भ्रमण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







