मांगों को लेकर निकाली रैली सौंपा ज्ञापन
बनखेड़ी। पट्टे की मांग को लेकर नागरीय क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा विरोध के बावजूद जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन के लिए नारे लगाते हुए प्रमुख मार्गों से रैली निकाली। रैली प्रारंभ कृषि उपज मंडी से की गई। भूमि पट्टे एवं अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन सौंपा। इसके बाद नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर परिषद कार्यालय के सामने रैली का समापन किया गया।
ज्ञापन में अनेक बिंदुओं को शामिल किया गया कार्यक्रम का आयोजन जनता की बात जनता की अदालत के तहत किया गया। भूमि पट्टा वितरण करने ,जल निकासी की उचित व्यवस्था, सड़क निर्माण, कचरा निपटान के लिए उचित व्यवस्था, ओल नदी का संरक्षण किया जाए, अस्पताल में प्रत्येक माह विशेषज्ञों द्वारा शिविर आयोजित किया जाए जिसमें मरीजों की जांच की जाए, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए, शहरी आवास योजनाओं की जांच की जाए, गरीबी रेखा राशन कार्ड की निष्पक्ष जांच सहित अनेक अनेक मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता पंकज प्रजापति जितेंद्र भार्गव,गेंदीलाल गुर्जर सहित सैकड़ों मौजूद रहे।