इटारसी। श्री हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर श्री देवल मंदिर काली समिति पुरानी इटारसी के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम में 18 अप्रैल गुरुवार को शाम 7:00 से 10:00 बजे के मध्य मां के बेटे जागरण समिति द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह श्री पंचवटी सेवा समिति हनुमान मंदिर चामुंडा चौराहा पर मां के बेटे जागरण समिति द्वारा 19 अप्रैल शुक्रवार को शाम 7:00 से 10:00 के मध्य देवी जागरण का आयोजन होगा।
मां के बेटे करेंगे हनुमंत लला और भगवती का गुणगान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







