मां के बेटे ने श्रीराम-हनुमान की महिमा सुनायी

इटारसी। नगर के चामुंडा चौराह स्थित श्री पंचवटी हनुमान मंदिर समिति द्वारा बीती शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। मां के बेटे जागरण समिति ने यहां भजनों की प्रस्तुति में श्रीराम और हनुमान की महिमा सुनाई। भजनों को सुनने बड़ी संख्या में यहां भक्त पहुंचे थे।
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पंचवटी हनुमान मंदिर समिति चामुंडा चौराह पर भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम में मां के बेटे जागरण समिति ने भजनों की प्रस्तुति दी। ख्यातिप्राप्त भजन गायिका वीणा भदौरिया ने हनुमान जी का मुधर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस हनुमान जी के भजन के पश्चात गायक आलोक शुक्ल ने प्रभु श्रीराम का भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में सुंदर झांकी भी सजायी गई थी जिसे देखने बड़ी संख्या में भक्त आयोजन स्थल पर आए थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!