मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा की झांकी निकाली

मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा की झांकी निकाली

इटारसी। हमारा होशंगाबाद नर्मदांचल कहलाता है, इसी तारतम्य में रानी अवंती हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा झांकी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निकाली l यह यात्रा इटारसी नगर पुलिस थाने के सामने से प्रारम्भ होते हुए पहली लाइन जयस्तंभ चौक से निकलते हुए मिनी गांधी स्टेडियम पहुंची जहां पर सभी दर्शकों ने इस मनमोहक झांकी का प्रदर्शन देखा l इस यात्रा में मां नर्मदा के रूप में जीवंत झांकी के साथ घोड़े की बग्गी पर परिक्रमावासियों को बिठाया गया था l नर्मदे हर के जयकारे के साथ बैंड बाजे सहित यह यात्रा निकाली गई थी l संस्था संचालक डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य मां नर्मदा नदी के महात्म्य का प्रसार करना था l यह परिक्रमा यात्रा नर्मदापुर जिले के नर्मदा घाटों एवं माँ नर्मदा जी की आस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है l नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा झांकी को उत्कृष्ट झांकी की ट्राफी के साथ पुरस्कृत किया गया l

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!