माउजर (Mauser), कारतूस और शराब (liquor) बरामद

माउजर (Mauser), कारतूस और शराब (liquor) बरामद

होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने रविवार को बंगाली कालोनी (Bangali Colony Hoshangabad) निवासी एक बदमाश को दहशत फैलाते हुए गिरफ्तार कर उसके पास से एक माउजर (Mauser), चार जिंदा कारतूस और उसके घर से 80 लीटर देसी महुआ की शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 8 हजार रुपए बतायी जा रही है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट और आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
थाना कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की माध्यम से सूचना मिली थी कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बंगाली कालोनी में एक बदमाश हथियार लिये घूम रहा है और आमजन को धमका रहा है। एसडीओपी शैलजा पटवा (Shilja Patwa, SDOP Hoshangabad) एवं थाना प्रभारी कोतवाली संतोष चौहान (Santosh Chouhan thana Prabhari )ने एक टीम का गठन कर मौके पर पहुंचाया। पुलिस को देख बदमाश ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ लिया।


पिस्टल, शराब, कारतूस जब्त
बदमाश ने अपना नाम वसीम (Vasim Beig) पिता नईम बेग, 32 वर्ष, निवासी बंगाली कालोनी होशंगाबाद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल (माउजर), 4 जिंदा कारतूस कुल कीमत 10 हजार, और उसके घर से नीले रंग के 40-40 लीटर के प्लास्टिक के दो कुप्पों में शराब, कुल 80 लीटर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ये शामिल रहे टीम में
एसडीओपी शैलजा पटवा, टीआई संतोष सिंह चौहान, एसआई हेमंत निशोद, राम प्रसाद कवरेती, पीएसआई प्रवीण यादव, एएसआई सुखनंदन नर्रे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण, आरक्षक महेन्द्र चौहान, शैलेन्द्र वर्मा, संदीप जोशी, लोकेश जाट, मनमोहन सिंह, राजेश चौहान, राजेश, सुभाष, ज्योति, वाहन चालक आरक्षक रजनीकांत टीम में शामिल थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!