माता वैष्णो के दर्शन करने गए सवा चार सौ भक्त

देश में खुशहाली, अमन, समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना करेंगे
इटारसी। श्री दुर्गा चौक समिति के बैनर तले आज अंडमान एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे वैष्णो देवी दर्शन के लिए भक्तों का जत्था रवाना हुआ। जत्थे में करीब सवा चार सौ भक्त माता के दर्शन के लिए रवाना हुए। सुबह दुर्गा चौक मंदिर से माता की तस्वीर के साथ जुलूस निकाला तथा भक्त ढोल की थाप पर जमकर थिरके।
इस वर्ष वैष्णों देवी दर्शन यात्रा का चालीसवा वर्ष है। जत्थे शामिल भक्त शनिवार को शाम से त्रिकूट पर्वत पर चढ़ाई प्रारंभ करेंगे तथा रविवार को भक्त मां काली, सरस्वती और लक्ष्मी के दर्शन करेंगे। यात्रा समिति के संयोजक सतीश बतरा ने कहा सुख, समृद्धि और अच्छी बारिश की माता से कामना की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष यात्रा का यह 40 वॉ वर्ष है और इन चार दशकों में अब तक करीब तीस हजार से अधिक भक्त माता के दर्शन करने जा चुके हैं। जत्थे के संस्थापक सतीश बतरा ने बताया कि पहला जत्था वे अपने केवल पांच मित्रों के साथ 1979 में लेकर गए थे। तब सोचा भी नहीं था कि माता की सेवा का सफर ऐसा होगा। पहले वर्ष ही माता की कृपा से अद्भुत उपलब्धि प्राप्ति हुई और यह स$फर निरंतर हो गया। दूसरे वर्ष कुछ परिवार और जुड़े और माता के भक्तों की संख्या 35 हो गई। तीसरे वर्ष से भक्तों की संख्या एक सैंकड़ा पार हुई और इन 38 वर्षों में हर वर्ष चार से पांच सौ भक्त माता रानी के दर्शन करने जुलाई माह में जाते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: