मारपीट पीडि़त की उपचार के दौरान मौत

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सिवनी मालवा। ब्लाक के ग्राम कोटलाखेड़ी निवासी सियावर राठौर के साथ मवेशी निकालने की बात पर पड़ोस में रहने वाले कल्लू उर्फ मनोज राठौर ने मारपीट की थी। सियावर को गंभीर अवस्था में होशंगाबाद स्थित नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मारपीट के मामले में धाराएं बढ़ाकर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के कल्लू राठौर जब मवेशी लेकर निकला तो सियावर ने उसे टोका कि बार-बार मना करने पर भी तू यहीं से मवेशी लेकर जाता है। इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान कल्लू ने लाठी से सियावर को पीट दिया। घायल अवस्था में सियावर को पहले शासकीय अस्पताल सिवनी मालवा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद मे भर्ती कराया था। पुलिस ने सियावर की पत्नी गीताबाई की शिकायत पर आरोपी कल्लू उर्फ मनोज राठौर के खिलाफ पहले धारा 307 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया था, आज पुलिस ने प्रकरण को हत्या में तब्दील कर कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!