माला पहनाकर बुजुर्गों से कहा, मतदान अवश्य करें

इटारसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय में गुरुवार बुजुर्गों का सम्मान किया। दरअसल, बुजुर्ग मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए इस तरह के आयोजन किए जा रहे हंै। नगर पालिका के सीएमओ कक्ष में हुए इस कार्यक्रम में करीब दो दर्जन बुजुर्ग और नगर पालिका के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए निर्वाचन आयोग विभिन्न प्रकार के आयोजन करा रहा है। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में इसी के चलते बुजुर्गों का सम्मान किया गया। वृद्धाश्रम अपनाघर से आए दो दर्जन बुजुर्गों का सीएमओ ने माल्यार्पण से सम्मान किया। इस अवसर पर उनको लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। उनको चुनाव बूथ पर उनके लिए उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। मतदान कैसे करें, जैसी जानकारी के अलावा वीवीपैट के विषय में भी उनको बताया। इस अवसर पर नगर पालिका के सामाजिक कल्याण विभाग अधिकारी शिखा मालाकार, कमलकांत बडग़ोत्री, जगदीश पटेल भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!