माहेश्वरी समाज की नगर कार्यकारिणी का गठन
इटारसी। इटारसी-होशंगाबाद-हरदा जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव के बाद समाज संगठन की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इटारसी-होशंगाबाद-हरदा जिला माहेश्वरी सभा सक्रिय इकाई इटारसी नगर माहेश्वरी समाज के चुनाव सर्वसम्मति से हुए। कार्यकारिणी में अध्यक्ष मेघराज राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गांधी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बालकिशन भूतड़ा, सचिव मांगीलाल मालपानी, सहसचिव विवेक चांडक, कोषाध्यक्ष प्रहलाद बंग, सांस्कृतिक मंत्री नितेश राठी, पीआरओ अर्पण माहेश्वरी बनाए गये। चुनाव अधिकारी कैलाश चांडक, सहायक चुनाव अधिकारी श्रीकांत मोलासरिया ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।