मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का विस्तार
मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का विस्तार
इटारसी। आज अखंड राजपूताना सेवा समिति के तत्वावधान में भुजलिया मिलन समारोह एवं मासिक बैठक का आयोजन हनुमानधाम मंदिर में किया गया।
बैठक में नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसके तहत देवेंद्र सिंह तोमर को नगर सचिव एवं दीपक सेंगर, सचिन राजपूत, धीरेंद्र राजपूत, गौतम राजपूत, को संगठन मंत्री, एवं संतोष राजपूत, राजा (अमन) राजपूत, सौरभ राजपूत, राम चौहान को नगर महामंत्री, अनुभव ठाकुर, अंकित राजपूत एवं शिवम राजपूत को नगर महासचिव का दायित्व सौंपा गया। नियुक्ति पश्चात सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने समाज हित में कार्य करने की शपथ ली।
बैठक में मनीष सिंह ठाकुर, अखिलेश सिंह सोलंकी, पार्थ सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह तोमर, शशांक (गोल्डी) बैस, नितिन राजपूत, दीपक सेंगर, ब्रजेश सेंगर, अनुभव ठाकुर,गौरव राजपूत, गौतम राजपूत, शिवेश राजपूत, गौतम सोलंकी, राहुल सिंह, अमन ठाकुर, सहित समाज के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कल कार्यक्रम
इटारसी। आपसी मेलजोल ग्रुप के तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम जश्ने-ए-आजादी 14 अगस्त, सोमवार को पहली लाइन स्थित भगवान परशुराम भवन में होगा। ग्रप के एडमिन मनोज राठौर ने बताया कि शाम 7:30 बजे से ग्रुप के सदस्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। ग्रुप ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।