मिहानी अध्यक्ष और सचिव मंगलानी चुने गए

इटारसी। आज दोपहर यहां बाबा गोदड़ीवाला धाम सभागृह में कपड़ा एवं रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ के चुनाव एवं महत्वपूर्ण बैठक हुई।
दोपहर 12 बजे सभा अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश गंगनानी के मार्गदर्शन में संपन्न बैठक में निर्वतमान अध्यक्ष सनमुखदास चेलानी, सचिव प्रकाश मोटवानी, कोषाध्यक्ष मोहनलाल चेलानी आदि सभी पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी से सामूहिक इस्तीफा दिया। चुनाव अधिकारी ने सर्वसम्मति से नए पदों की घोषणा की।
नयी समिति में सर्वसम्मति से धर्मदास मिहानी अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष लकी बिरयानी, सचिन नरेश मंगलानी, सह सचिव राहुल चेलानी, आकाश मोटवानी, जतिन गंगवानी, गौरव भवानी को चुना गया। उपाध्यक्ष पद हेतु राजेश गुप्ता, मुकेश कुमार पुरानी, प्रकाश मोटवानी, नरेश मेघाणी, संजय जैन, सुधीर जैन, राजेश गुप्ता को मनोनीत किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहनलाल चेलानी को स्थाई कोषाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई। संरक्षक मंडल में सेवकराम चेलानी, सतीश, गजेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश गंगवानी, शुकदास जिलानी और मोहम्मद यूसुफ खान को सर्वसम्मति से चुना। बैठक में बड़ी संख्या में कपड़ा, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ के सदस्यों ने भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल उपस्थित रहे जिन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में व्यापारियों को आश्वस्त किया वे हर समय व्यापारी हितों के लिए आपके साथ हैं। आभार प्रदर्शन प्रकाश मोटवानी ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: