मुंबई-पटना के मध्य एक-एक ट्रिप चलेगी समर स्पेशल

इटारसी। गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण करने रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रहा है। अब रेलवे ने मुंबई और पटना के बीच एक-एक ट्रिप समर स्पेशल चलाने की घोषणा की है। यह रेल 17 एवं 19 मई को चलेगी।
भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि रेलवे ने गाड़ी संख्या 01077/01078 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। 01077 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-पटना ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस 17 मई को मुंबई से तथा 01078 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई ग्रीष्मकालीन स्पेशल एक्सप्रेस 19 मई को पटना से चलेगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन के कार्यक्रम अनुसार 01077 सीएसएमटी मुंबई-पटना स्पेशल रात 12:20 बजे मुंबई से 17 मई को चलेगी और दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी। इसी तरह से 01078 पटना-सीएसएमटी मुंबई स्पेशल रविवार 19 मई को सुबह 7:30 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और सोमवार 20 मई को दोपहर 1 बजे इटारसी पहुंचेगी।
रास्ते में ये गाड़ी दादर, थाने, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, न्यू कटनी जं., सिंगरौली, ओबराडैम, रेनूकूट, गरवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह जं., पतरातू, गुमिया, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, एवं जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे।
इटारसी-कटनी-इटारसी की सेवा बहाल
रेल प्रशासन ने 1 अप्रैल से 30 जून 2019 तक निरस्त की गयी गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी-कटनी-इटारसी एक्सपे्रस की सेवा को मंगलवार 14 मई से 30 जून तक बहाल कर दिया है। यह गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार चलेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!