मुकेश गालव 17 को इटारसी आएंगे
इटारसी। पश्चिम रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव 17 जुलाई को जयपुर-चैन्नई एक्सप्रेस से इटारसी आ रहे हैं। प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि ट्रेन पर यूनियन के कामरेड श्री गालव का स्वागत करने के लिए उपस्थित रहेंगे। श्री गालव मंडल ट्रैकमैन संगोष्ठी में शामिल होंगे जो सुबह 11 बजे से रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला में होगी। इस संगोष्ठी में सीनियर डीईएन सीओ संजीव कुमार और सीनियर डीईएन गौरव मिश्रा साउथ भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष टीके गौतम और सचिव फिलिप ओमेन भी मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी में इटारसी के लगभग 300 से 400 ट्रैकमैन के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि 17 जुलाई को सुबह 9 बजे जयपुर चेन्नई एक्सप्रेस पर उपस्थित हों और श्री गालव का स्वागत करें।