मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister) की अन्य जाँच रिपोर्ट आई नार्मल

मुख्यमंत्री श्री चौहान (Chief Minister) की अन्य जाँच रिपोर्ट आई नार्मल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की स्थिति सामान्य है। कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital Bhopal) ने हेल्थ बुलेटिन में बताया है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) की सभी आवश्यक जाँच की गई हैं, जो नार्मल आई हैं।

घबराने की आवश्यकता नहीं, उपचार आसान है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Posetive) आने के पश्चात कहा है कि उनसे हाल ही में संपर्क में आये लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना पॉजिटिव लोगों का अच्छा उपचार प्रत्येक जगह हो रहा है और अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। पूरी सावधानियों का पालन करते हुए थोड़े से भी लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट करवाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोरेंटाइन रहूंगा और इलाज कराऊंगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा बैठक ली जाती रही है। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र (Dr. Narottam Mishra), नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी (Dr. Prabhu Ram Chaudhary) करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण दे सकती है। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कोविड डेडीकेटेड अस्पताल चिरायु मेडीकल कॉलेज (Chirayu Medical College) में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं। भोपाल स्थित एम्स और हमीदिया अस्पताल में अन्य रोगों के मरीज भी दाखिल होते हैं। आमजन को कठिनाई नहीं हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री चौहान चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती हुए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!