इटारसी। दिवंगत आईपीएस मनीषशंकर शर्मा, स्पेशल डीजी रेल, को मुस्कान संस्था ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। मनीषशकर शर्मा का देवलोक गमन 16 मार्च को हो गया है।
आज मुस्कान संस्था परिवार के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पीयूष शर्मा, वैभव शर्मा, मनीष शंकर शर्मा के पुत्र मनस्वी शंकर शर्मा एवं तेजस्वी शंकर, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पत्रकार प्रमोद पगारे, गोलू भाटिया एवं मुस्कान परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर शर्मा परिवार ने मुस्कान संस्था एवं खाटू श्याम सामुदायिक रसोई में भोजन कराया एवं मुस्कान के बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।