इटारसी। संगीत नाटक अकादमी नयीदिल्ली के सहयोग से 30 मार्च को मुस्कान संस्था इटारसी में दोपहर 3 बजे से कथा ‘धरतीपुत्र आजाद’ का आयोजन किया जाएगा।
मुस्कान संस्था के संचालक मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि इस नाट्य की अवधि 1 घंटे की है। इसके लेखक एवं निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत हैं।