इटारसी। निशुल्क परिचय सम्मेलन फैज उल मुस्लिेमीन कमेटी जिला होशंगाबाद द्वारा 13 अक्टूबर 2019 को नि:शुल्क परिचय सम्मेलन होशंगाबाद में रखा गया है। इस संदर्भ में जिला कमेटी और इटारसी कमेटी की मीटिंग इटारसी अंजुमन स्कूल में रखी गई जिसमें जिलाध्यक्ष हाजी हुसैन खान का स्वागत किया गया।
फैज उल मुस्लिेमीन कमेटी द्वारा 13 अक्टूबर को होशंगाबाद में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी अंजुमन हाल में हुई कमेटी की बैठक में रविवार को दी गई। बैठक में होशंगाबाद अध्यक्ष जुनैद ताजी, इटारसी अध्यक्ष शेख शकील, नफीस राजा, हाजी मोहम्मद, आदिल फाजली, जहीर खान, जमील खान पार्षद बाबई, अध्यक्ष गनी खान, महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष शमशाद का स्वागत किया। इटारसी महिला विंग में समीना शाह एवं महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष नसीमा बानो को बनाया। हुसैन खान ने सभी ब्लाकों के अध्यक्षों को ज्यादा से ज्यादा बायोडाटा लाने, घर घर जाकर परिचय सम्मेलन का मकसद बताने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को रिश्ते ढूंढने में बहुत दिक्कत आती है, लोगों को रिश्तों का पता नहीं चलता। इटारसी नगर कमेटी द्वारा जिला उपाध्यक्ष मो. अतहर खान का स्वागत किया। अमन मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिचय सम्मेलन में बेटी बेटे का बायोडाटा ज्यादा से ज्यादा भेजें। इस अवसर पर कमेटी के शेख यूसुफ, आरिफ खान, इमरान खान गोलंदाज, हसन नजमी, इमरान राजा, इरफान खान, जहूर बाबा, अकरम खान, शौकत खान, अयूब खान, जमील कुरैशी, शेख शहीद, इरशाद खान पूर्व पार्षद का योगदान रहा। कार्यक्रम के विषय में मो. अतहर खान ने बताया कि होशंगाबाद में होने वाले कार्यक्रम के तहत तैयारियां की जा रही हैं।
मुस्लिम समाज का परिचय सम्मेलन 13 अक्टूबर को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








