मेधावी छात्र छात्राओं का होगा सम्मान
इटारसी। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 69 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वालों का सम्मान करेगा एवं 84 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वालों का विशेष सम्मान करेगा। संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने एमपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड के पात्र छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि 25 मई तक वह इंटरनेट से निकाली गई अंकसूची एवं छात्र-छात्रा का रंगीन फोटो और नाम पता एवं मोबाइल नंबर लिखकर होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के कार्यालय 26/1 निवेदन प्रिंटर्स कस्तूरबा नगर पर जमा करा सकते हंै।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News