मेरी धरती मेरा कर्तव्य अंतर्गत निकाली जागरुकता रैली
मेरी धरती मेरा कर्तव्य अंतर्गत निकाली जागरुकता रैली
पौधरोपण से धरती संरक्षण का महत्व बताया
इटारसी। 5 एमपी गर्ल्सा बटालियन के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय, में आज एनसीसी कैडेट्स द्वारा मेरी धरती मेरा कर्तव्य कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने रैली निकाली। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने एनसीसी कैडेट्स को धरती संरक्षण का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, कामधेनू पठौदिया, सोनम शर्मा, चारू तिवारी, महेन्द्रिका मालवीय, सुषमा चौरसिया, सरिता मेहरा आदि उपस्थित थे।