मेरे झूलण को मेरा भोग कार्यक्रम कल
मेरे झूलण को मेरा भोग कार्यक्रम कल
इटारसी। सिंधी कॉलोनी में चल रहे भगवान झूले मंदिर में चालीहा महोत्सव के 25 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भगवान झूलेलाल को भोग (नैवेध) चढ़ाने पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया है जिसका नाम है मेरे झूलण को मेरा भोग उक्ताशय की जानकारी झूलण सेवा समिति के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी ने दी।
श्री सिद्धवानी ने बताया कि 18 जुलाई 2017 से भगवान झूलेलाल मंदिर में चालीहा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के 25 दिन पूर्ण होने के उपरांत इस कार्यक्रम में जो भक्त भगवान झूलेलाल को भोग लगाने अर्थात नैवेध/प्रसादी चढ़ाने से वंचित रह गये हंै उनके लिए 11 अगस्त को एक कार्यक्रम मेरे झूलण को मेरा भोग आयोजित किया है। इसमें सभी भक्त अपने-अपने घरों से एक मीठा नेवैध/भोग बनाकर भगवान झूलेलाल को अर्पित करेंगे और अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना भगवान झूलेलाल से करेंगे। उक्त कार्यक्रम में महाआरती रात्रि 9.30 बजे से प्रांरभ होगी, तत्पश्चात भजन-कीर्तन के बाद महाप्रसादी का आयोजन रात्रि 11.30 बजे किया जाएगा।