मैदानी अमले को बारिश से बचाने दी बरसाती
इटारसी। नगर की सफाई में अपना अहम योगदान देने वाले सफाई कर्मी अब बारिश में भीगते हुए काम करने से बच सकेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के निर्देश पर इन स्वच्छता दूतों को शनिवार को बरसाती प्रदान की गई है।
कड़कड़ाती ठंड हो या आग उगलती गर्मी। चाहे बारिश की झड़ी ही क्यों न लगी हो। सुबह जब ज्यादातर लोग सोकर भी नहीं उठते हैं, स्वच्छता दूत अपने काम पर लग जाते हैं। बारिश में उनको परेशानी न हो, वे भीगें नहीं इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने उनकी सुध ली और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उनको बरसाती का वितरण कराया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के सभापति राकेश जाधव, नगर पालिका में स्वच्छता अधिकारी सुनील तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, सफाई दरोगा पप्पू मालवीय, कमलकांत बडग़ोत्री सहित अन्य लोग मौजूद थे। सभापति राकेश जाधव ने बताया कि हमारे सफाई विभाग के कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के जो कर्मचारी फील्ड पर काम करते हैं, ऐसे रेग्यूलर कर्मचारियों के लिए आज बरसाती का वितरण किया गया है। अन्य कर्मचारियों के लिए सोमवार-मंगलवार में बरसाती का वितरण कर दिया जाएगा।