मोदी की सभा 1 मई को, 30 को होगी रिहर्सल

प्रदेश भाजपा के प्रभारी ने देखी मैदान की व्यवस्था
इटारसी। मप्र के भाजपा चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभास्थल रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। स्वतंत्रदेव ने सभा स्थल में गेट बढ़ाने को कहा। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक एमएल छारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय और अन्य पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, नगर अध्यक्ष नीरज जैन, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, संपत मूंदड़ा, विश्वनाथ सिंघल, जयकिशोर चौधरी, राकेश जाधव, नीलेश चौधरी, राहुल चौरे, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, मुकेश मैना सहित अनेक नेता मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 मई को रेलवे मैदान पर एक जनसभा को शाम 3 बजे संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी स्वतंत्रदेव ने गर्मी को देखते हुए मैदान पर व्यवस्था बनाने को कहा। उनको गर्मी को देखते हुए मैदान में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की गई। मैदान पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था पर इस दौरान चर्चा की गई। स्वतंत्रदेव ने मैदान पर घूम-घूमकर जायजा लिया और टेंट व्यवस्थापक से बातचीत की और मंच तथा बैठक व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। करीब बीस मिनट मैदान पर रहे स्वतंत्र देव सिंह ने जबलपुर में हुई मोदी की सभा की जानकारी देकर कुछ कमियों की ओर ध्यान दिलाया और उनको पूर्ण करने को कहा।
इससे पहले स्वतंत्रदेव ने साईंकृष्णा रिसोर्ट में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पिपरिया, होशंगाबाद, इटारसी, डोलरिया सहित आसपास के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान विधायक डॉ. शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री जैसवाल, मंत्री कल्पेश अग्रवाल, नीरज जैन, पीयूष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, माया नारोलिया, संपत मूंदड़ा, होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, नवनीत नागपाल, राहुल चौरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राणे, यज्ञदत्त गौर, मुकेश मैना, रिषी दुबे युवा नेता सजल अग्रवाल सहित विभिन्न सेक्टरों के प्रभारी, विभिन्न मोर्चा के जिलाध्यक्ष, महामंत्री आदि मौजूद थे। बैठक में स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए जिम्मेदारियों पर चर्चा की। इस दौरान मंच, पार्किंग, गेट व्यवस्था, पेयजल, ब्लाक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द वार्ड स्तर पर बैठक करके लोगों को सभा में आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या की जानकारी भी ली। उन्होंने सभी व्यवस्था प्रभारियों से वन-टू-वन चर्चा भी की।
30 को होगी रिहर्सल
भारतीय जनता पार्टी के जिन पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री की सभा में जिम्मेदारियां सौंपी गई थी उनको उनके कार्य की रिहर्सल 30 अप्रैल को की जाएगी। इस दिन स्वयं स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहेंगे। जिस कार्यकर्ता की ड्यूटी गेट पर रहेगी, उनको गेट पर रहकर अपनी ड्यूटी कैसे निभाना है। पूरे मैदान में बैठक व्यवस्था आठ ब्लाक में रहेगी, सभी ब्लाक में कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। उनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसकी रिहर्सल भी होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!