मोबाइल चार्जिंग को लेकर विवाद, मारपीट

इटारसी। कुशीनगर एक्सप्रेस में गुरुवार को अनारक्षित बोगी में मोबाइल चार्ज करने की बात पर दो यात्रियों में विवाद के बाद मारपीट हो गयी। घटना की शिकायत जीआरपी थाने में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर एक्सप्रेस में भोपाल से खंडवा की यात्रा कर रहे भोपाल निवासी अब्दुल गनी जनरल कोच में अपना मोबाइल की बैटरी चार्ज कर रहा था कि दो अन्य यात्रियों ने भी अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज करना चाही। लेकिन पहले मैं, पहले मैं के चक्कर में तीनों में विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी। मामले में अब्दुल गनी ने इटारसी स्टेशन पर उतरकर जीआरपी में दोनों अज्ञात यात्रियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!