मोबाइल चोर को भेजा जेल

इटारसी। जीआरपी ने सीडीआर के बाद अमरावती निवासी 42 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उससे एक मोबाइल बरामद किया। मामले में आरोपी को आज न्यायालय में पेश कया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एएसआई रामदयाल तेकाम ने बताया कि अमरावती निवासी 42 वर्षीय शेख मेहबूब पिता शेख कय्यूमुद्दीन ने 23 सितंबर 18 को झेलम एक्सप्रेस के कोच क्रमांक एस-7 की बर्थ नंबर 42 पर रखा फरियादी सचिन गोविन्द रसाल निवासी अहमदनगर गुजरात का 11 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया था।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!