इटारसी। युवक कांग्रेस ने आज कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर इटारसी के तालाब सौंदर्यीकरण में कथित गड़बडिय़ों की शिकायत की और मामले में जांच की मांग की है। युवा नेता अर्जुन भोला, मयूर जैसवाल, अमोल उपाध्याय और गोल्डी साहू ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा है कि 79 लाख की प्राक्कलन राशि अनुसार निविदा का आमंत्रण किया था तथा 17.86 फीसदी एसओआर से कम दरें प्राप्त होने पर यह कार्य 65 लाख में पूर्ण हो जाना था लेकिन ठेकेदार को तय राशि से अधिक का भुगतान किया गया है।
ज्ञापन में पानी खाली करने, गहरीकरण, मिट्टी परिवहन में भी गड़बड़ी होने की आशंका जतायी है। ज्ञापन में लिखा है कि शिकायत होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने जांच समिति बनायी थी, लेकिन जांच समिति के प्रतिवेदन को छुपाया गया है। उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। तालाब सौंदर्यीकरण की आड़ में बाजार क्षेत्र के मुख्य द्वार की छह सौ वर्गफुट से अधिक भूमि को स्थायी निर्माण कर बंद कर दिया है। पाथवे का संपूर्ण कार्य मूल निविदा राशि में शामिल होने पर भी तत्कालीन विधायकों की निधि से दस लाख रुपए की राशि से अतिरिक्त निविदा बुलायी और उसी में कार्य समाहित कर लिया है। युवक कांग्रेस ने संपूर्ण मामले में जांच की मांग कलेक्टर से की है।
युवक कांग्रेस ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







