योगी आदित्यनाथ की चुनाव आमसभा 21 को
होशंगाबाद/इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर बुधवार को होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा के लिए इटारसी में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी के चुनाव मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि योगी की आमसभा शाम 4:45 बजे आरएमएस ऑफिस के सामने होगी। इस विशाल चुनावी आमसभा में पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी कल्पेश अग्रवाल, सह प्रभारी शिवशंकर झलिया, मंडल अध्यक्ष नीरज जैन, मनोहर बडानी सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
TAGS Hot News