योग (Yoga) को जन-जन तक पहुंचाने लग रहीं कक्षाएं

इटारसी। पतंजलि योग समिति (patanjali yoga samiti) जिला इकाई द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक स्थानों पर योग कक्षाएं (Yoga Class) लगायी जा रही हैं। ऐसी ही एक योग कक्षा वार्ड क्रमांक 1 में सीपीई गेट (CPE GATE) के पास स्थित खेड़ापति माता मंदिर (khedapati Mata mandir) पुरानी इटारसी में लगायी।
योग कक्षा में प्रतिदिन योग प्रशिक्षक कमलेश गौर ने कक्षा में आने वालों को योग, प्राणायाम बताकर इन्हें जीवन में अपनाने और हमेशा स्वस्थ जीवन जीने की सीख दी। वर्तमान में चल रहे कोरोना (Corona) संकट काल में कैसे जीयें, यह भी हर रोज बताया गया। उन्होंने योग कक्षा के प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि करने से ही होगा। अब घर से निकलें तो निर्धारित शारीरिक दूरी, मुंह पर मास्क और हाथ की नियमित सफाई की ओर ध्यान दें। हर रोज योग करें, मित्रों और परिजनों को भी योग कक्षाओं से जोड़ें।