
रंगपंचमी उत्सव 14 मार्च को
इटारसी। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा सर्व यादव समाज का महिला पुरुष की संयुक्त रंगपंचमी उत्सव होली के रंग यादव समाज के संग का आयोजन आगामी 14 मार्च को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रीयादव भवन पर आयोजित किया जाएगा। संस्था के संरक्षक डॉ. वीके सीरिया, फूलचंद यादव, जिलाध्यक्ष आरके यादव ने समस्त यदुजनों से रंगपंचमी उत्सव में उपस्थित होने की अपील की है।
CATEGORIES इटारसी समाचार