
रघुपति राघव से होगी कालेज में प्रथम दिन की शुरुआत
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के समस्त कालेजों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मारक स्थल व प्रतिमा का 30 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने अनावरण किया था। इसी क्रम में शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में सप्ताह के प्रथम दिन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम से की जाएगी।
इस पहल को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहन जैन ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने उद्बोधन में सुझाव के रूप में रखा था। इस सुझाव को कालेज की प्राचार्य कामिनी जैन ने स्वीकार किया एवं नई पहल के रूप में शुरुआत की। श्री जैन ने कहा कि इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से की जाएगी।
CATEGORIES होशंगाबाद समाचार