रजक समाज नहीं देगा मृत्यु भोज
इटारसी। रजक समाज के सदस्य अब अपने यहां किसी के दिवंगत होने पर मृत्युभोज नहीं देंगे। हाल ही में ग्राम मेहरागांव में समाज के कन्हैया लाल मनवारे ने अपनी पत्नी की मृत्यु पर मृत्युभोज नहीं देकर केवल श्रद्धांजलि सभा की। उनके इस कदम का समाज एवं गांव के लोगों ने स्वागत करते हुए इसका अनुसरण करने को कहा है। कन्हैया लाल मनवारे ने शोक संदेश में रसोई एवं पगड़ी रस्म नहीं होने का संदेश लिखवाया एवं रसोई वाले दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभी ने उनके इस कदम को सराहनीय बताया एवं समाज के बाकी लोगों से भी अनुसरण करने को कहा।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News