रजक समाज मनाएगा संत गाडगे जयंती

रजक समाज मनाएगा संत गाडगे जयंती

इटारसी। रजक समाज 23 फरवरी को संत गाडगे महाराज की जयंती मनायेगा। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। यह निर्णय अखिल भारतीय रजक महासंघ की रविवार को हनुमान मंदिर पोस्ट आफिस परिसर में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में स्वच्छता अभियान के जनक संत शिरोमणि संत गाडगे महाराज की 144 वी जयंती मनाने पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। तय किया गया कि 23 फरवरी को जयंती कार्यक्रम में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर संतश्री गाडगे बाबा अवार्ड 2018-19 में कक्षा दसवी, बारहवी में 65 फीसदी अंकों से अधिक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों का नर्मदापुरम संभाग स्तर पर सम्मान मां ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई स्थित संत गाडगे बाबा मंदिर में तथा रजक समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन जबलपुर में होने वाले आयोजन से भी अवगत कराया। जयंती पर इटारसी में महाआरती, प्रसाद वितरण होगा।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव राजकुमार मालवीय, नगर अध्यक्ष संजय बाथरी, अनुराग उदयपुरे, नीरज मालवीय, बलराम मालवीय, प्रकाश रजक, जागेश मालवीय, दिनेश मालवीय, कमलेश मालवीय, केशव मालवीय, श्याम बाथरी, रामेश्वर प्रसाद मनवारे आदि उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!