इटारसी। इटारसी से धर्मकुंडी तक 30.6 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए अभी लोगों को और परेशानी झेलनी होगी। हो सकता है कि इस बरसात में भी परेशानी झेलनी पड़े। दरअसल, इस रोड का काम अपेक्षाकृत गति नहीं पकड़ पा रहा है। अक्टूबर 2016 से चल रहा यह कार्य अभी पचास फीसदी भी नहीं हुआ है। यानी ढाई साल से परेशानी झेल रहे करीब पचास गांव के लोगों की परेशानी का अंत जल्दी होने वाला नहीं है। हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी काम की गति तेज करने का भरोसा दिला रहे हैं, लेकिन इसकी उम्मीद कम ही है।
इटारसी से धर्मकुंडी के बीच करीब 50 गांवों केलोगों को 10 मीटर चौड़ी रोड मिलना अभी सपना ही है। इस रोड के बनने की शुरुआत होने पर उम्मीद जागी थी कि इस रास्ते से हरदा होकर इंदौर पहुंचने का आवागमन सुगम हो जाएगा। अभी तक ऊबड़ खाबड़ हो चुकी डामर रोड 5 मीटर चौड़ी थी। इस कारण इस रास्ते पर परिवहन के साधन कम थे। अब दोनों तरफ के अतिक्रमण हटाकर सड़क की चौड़ाई दोगुना की जा रही है। निर्माणाधीन सड़क का काम अक्टूबर 2016 यानी करीब ढाई साल से चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के अनुसार काम की गति बढ़ाने के लिए ठेका कंपनी को अल्टीमेटम दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को यहां से निकलने में परेशानी हो रही है। करीब पचास करोड़ रुपए की लागत से बन रही 30.6 किलोमीटर की रोड बनने के लिए 24 माह का वक्त मुकर्रर था। 28 जून 2018 को इसकी डेडलाइन थी लेकिन, अब तक यह सड़क पचास फीसदी भी पूरी नहीं हो सकी है। लोक निर्माण विभाग सिवनी मालवा के अधीन इस सड़क के कार्य को गति देने का भरोसा विभाग के एसडीओ जता रहे हैं। लेकिन, वर्तमान काम की गति देखकर लगता नहीं है कि इस बारिश से पूर्व भी यह रोड पूर्ण हो सकेगा।
इनका कहना है…!
कुछ मौसम का असर है और कुछ अन्य कारण। इस रोड के निर्माण की गति धीमी हुई है। हम ठेका कंपनी को अल्टीमेटम जारी कर रहे हैं कि वे काम की गति को तेज करें।
आरएस विश्वकर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिवनी मालवा
रफ्तार मंद, ढाई साल में नहीं बन सकी 30 किमी की सड़क
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







