रसूलिया में हुआ मां नर्मदा अवतरण

होशंगाबाद। अमृत योजना के तहत रसूलिया में 10 लाख लीटर पानी की टंकी का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने किया यह टंकी रसूलिया के चंदन नगर फेस टू बनाई गई है। 46 करोड़ की लागत से शहर में 7 टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे रसूलिया में एक टंकी बनाई है। 12 हजार 500 कनेक्शन शहर में होना है 216 किलोमीटर में पाईप लाइन डालना है। अभी रसूलिया में पानी की टंकी से पूरे रसूलिया में पानी सप्लाई किया जाना है।

वर्षों से पेयजल समस्या से जूझ रहा है रसूलिया
वार्ड 21,22,23 के लगभग 3000 परिवारों को नर्मदा जल मिलेगा। आज वार्ड 23 चंदन नगर में 10 लाख गेलन क्षमता की पेयजल टंकी की टेस्टिंग का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, पार्षद शर्मिला गौर, पवन पटेल, मुकेश पटेल, सुनील चौधरी, सहायक यंत्री आर सी शुक्ला, जल शाखा प्रभारी गौरव वर्मा की उपस्थिति में किया। नपाध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से नगर के रसूलिया क्षेत्र में गर्मी के समय में पेयजल की भारी दिक्कत होती थी। नगर पालिका द्वारा टेंकरों के माध्यम से पेयजल की आपर्ति की जाती रही है। अब मां नर्मदा का अवतरण रसूलिया में हो गया है। अमृत योजना के अंतर्गत 216 किलोमीटर की पेयजल लाईन अमृत योजना के अंतर्गत प्रस्तावित है। योजना के अंतर्गत नगर में टंकियों का निर्माण किया है जिनमें से अधिकांश से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। रसूलिया क्षेत्र में बहुत पहले पेयजल सप्लाई सुरू हो जानी थी। कुछ तकनीकि कारणों के कारण कार्य में विलंब हुआ है जिसे आज पूर्ण कर दिय ागया है आज से रसूलिया की टंकी की टेस्टिंग कर ली गई है एक दो दिन में प्रतिदिन सुबह 1 घंटे एवं शाम को 1 घंटे पानी वार्ड 21,22,23 के लगभग 3000 परिवारों को पेयजल उपलब्ध हो जायगा। इस अवसर पर वार्ड के महेश शर्मा, राजेश चौरे, दिलीप सनद, अजय बरखने एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!