रस्म अदायगी कर गयी उज्जैन से आयी जांच टीम

रस्म अदायगी कर गयी उज्जैन से आयी जांच टीम

इटारसी। उज्जैन जिले से हाल ही में बड़ी मात्रा में आये सड़े गले एवं बदबूदार गेहूं को होशंगाबाद रोड और शहर के निजी वेयर हाउसों के अलावा सिवनी मालवा के हथनापुर में भी स्टोर किया है, सबसे अधिक गेहूं हथनापुर में ही स्टोर किया है। सोमवार को फंगस लगा, गीला और बदबूदार गेहूं की शिकायत के बाद आज मंगलवार को उज्जैन जिले से सहकारिता विभाग की जांच टीम इटारसी आयी थी। लेकिन, उन्होंने क्या जांच की, यह तो पता नहीं चला। लेकिन सूत्र बताते हैं कि जांच के नाम पर केवल रस्म अदायगी ही की गई है।
मंगलवार को उज्जैन जिले से कोआपरेटिव विभाग की जांच टीम ने इक्का दुक्का निजी वेयर हाउस में जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की और वह दूसरे शहर के लिए दोपहर में ही रवाना हो गई। हालांकि ट्रेन से उज्जैन के मक्सी से आए गेहूं को लेकर मप्र वेयर हाउसिंग के स्थानीय अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उज्जैन जिले के गुणवत्ताहीन गेहूं की एक बड़ी खेप को किसी तरह होशंगाबाद जिले के निजी वेयर हाउस में जैसे-तैसे परिवहन किया जाकर अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से भर दिया है, जबकि ऐसे सड़े गले और बदबूदार गेहूं को उज्जैन जिले से ही परिवहन नहीं कराया जाना चाहिए था। इस संबंध में होशंगाबाद के जिला अधिकारी प्रदीप ग्रेवाल ने बताया कि जैसे ही होशंगाबाद जिले में उज्जैन के मक्सी से आई गेहूं की रैक लगना शुरू हुई तो परिवहन करते समय खराब गीले गेहूं और सूखे गेहूं को पृथक कर सावधानी बरती गई है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!