इटारसी। वित्तीय वर्ष के समापन से पूर्व अनुविभाग में राजस्व विभाग ने रिकार्ड वसूली की और तय लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया। यह पिछले कई वर्षों के रिकार्ड से अधिक वसूली है, जो जिले से मिले लक्ष्य से भी अधिक हुई है।
एसडीएम टी प्रतीक राव के अनुसार तहसील की राजस्व टीम ने इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा मिले लक्ष्य से ज्यादा की राजस्व की वसूली की है। जिला प्रशासन से राजस्व टीम को ढाई करोड़ों रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला था। लेकिन, की कड़ी मेहनत से इस वर्ष राजस्व टीम ने 2 करोड़ 85 लाख रुपये की वसूली कर पिछले साल के सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
एसडीएम टी प्रतीक राव ने बताया कि इस वर्ष तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ ही पूरी राजस्व टीम ने राजस्व की वसूली के लिये कड़ी मेहनत की है। पूर्व में कभी भी इटारसी की राजस्व टीम ने लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया। लेकिन, इस बार टीम की मेहनत में लक्ष्य से आगे पहुंचकर राजस्व की वसूली कर सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिये हैं।