रामनवमी पर होगा अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास
इटारसी। रामनवमी के पावन मौके से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए शिलान्यास किया जाएगा, इसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। इस दिन स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनसे भी हमारा निवेदन है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करें।
यह बात दिगंबर अखाड़ा अयोध्या के महंत और श्रीराम मंदिर मामले के अहम पक्षकार रहे महंत सुरेशदास महाराज ने यहां भरत मंदिर में मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है। अब मंदिर निर्माण में कोई समस्या नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने सैंकड़ों वर्ष की समस्या का समाधान कर दिया है। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रिव्यू में जाने के सवाल कहा कि इसके लिए वे स्वतंत्र हैं। अयोध्या में पांच एकड़ जमीन लेने से मुस्लिम पक्ष का इनकार के सवाल पर कहा कि उनको देने का फैसला हो चुका है, वे लें या ना लें। इस फैसले का श्रेय किसे, देंगे? इस सवाल पर कहा कि समस्त हिन्दू समाज को। जब उनसे अयोध्या के अलावा अन्य धर्मस्थलों के मामले में सवाल किया तो उन्होंने इससे बचते हुए कहा कि वो बाद की बात है, इस पर कोई जवाब नहीं देना है। ट्रस्ट के विषय में पूछने पर कहा कि यह तीन माह में बनेगा और उसके बाद मंदिर निर्माण भी प्रारंभ होगा। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में गोडसे संबंधी बयान पर किये सवाल पर उन्होंने कहाकि ऐसे बयान आते रहते हैं, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना।