
राशन दुकानों से वितरण अनाज की जांच हो : उपाध्याय
इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress) के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने 8 जून को इटारसी एसडीएम( SDM, ITARSI) को पत्र देकर इटारसी नगर व इटारसी अनुविभाग की सभी शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण की जांच की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केलू उपाध्याय ने कहा कि कोरोना महामारी (कोविड-19, Covid-19) के भीषण संकटकाल में इटारसी नगर व इटारसी अनुविभाग के अन्तर्गत आने वाली समस्त शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों (Ration Shops) द्वारा वितरण खाद्यान्न (Foodgrain Distribution) जो कि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा वितरण के लिए दिया था जिसमें अनेक प्रकार की अनियमितताओं की मौखिक शिकायत मिल रही है। जिसमें प्रमुख नि:शुल्क चावल वितरण मात्रा 10 किलो प्रति व्यक्ति दिए जाने वाले खाद्यान्न पर भी अनियमितता की जानकारी मिल रही है। अनेक लोगों को यह खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है। अत: इटारसी नगर व अनुविभाग के अन्तर्गत समस्त शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों की सूक्ष्मता से जांच कर साथ ही उन राशन दुकानों के लगभग 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं के इस संबंध में बयान लिए जाएं एवं खाद्यान्न वितरण व अन्य प्रकार की अनियमितता करने वालों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।