- माखननगर गौरव दिवस में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके हुए शामिल
माखननगर। राष्ट्रकवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखननगर में ‘गौरव दिवस’ अत्यंत आनंद और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आयोजनों की श्रृंखला देखने को मिली। गौरव दिवस के अवसर पर नगर परिषद द्वारा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया और दादा माखनलाल चतुर्वेदी को अपनी कविताओं के माध्यम से भावपूर्ण काव्यांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके, लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, एवं सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों एवं नगर वासियों की उपस्थिति में दादा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया, रंगारंग आतिशबाजी की गई जिसके साथ ही साथ गौरव दिवस की शाम यादगार बन गई।
माखननगर गौरव दिवस के प्रात: कालीन कायक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें स्कूली बच्चों, नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई दादा की प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहां पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत प्रतिभागियों ने दादा की जन्मस्थली पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सर्व ब्राह्मण समाज, लायंस क्लब सहित विभिन्न संगठनों ने भी दादा की प्रतिमा एवं जन्मस्थली पर पहुंचकर अपने उद्बोधन में उनके प्रेरणादायक जीवन प्रसंग साझा किए। रात्रि में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य कवि प्रताप फौजदार और सुदीप भोला ने अपने व्यंग्य और हास्य से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया, वहीं वीर रस की कवयित्री कविता तिवारी और कवि सुमित ओरछा ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से श्रोताओं के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार किया। श्रृंगार रस की कवयित्री मणिका दुबे और गीतकार महेंद्र माधुर ने अपनी मधुर रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। गौरव दिवस के इस भव्य आयोजन में उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी के विचारों एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।