होशंगाबाद। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश फौजदार उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका श्रीमती नीरजा फौजदार ने की।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले में सामुदायिक सहभागिता से निरंतर कार्य हो रहें है जिसके परिणाम स्वरूप जिले को 7 महीने की अल्प अवधि में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा को होशंगाबाद प्रवास के दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की जानकारी फोल्डर के माध्यम से दी गई। श्री शर्मा द्वारा इन गतिविधियों की सराहना की गई एवं जिले को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई दी गई।
कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव ने कहा कि जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के लिए किए गए सराहनीय कार्यो में परियोजना अधिकारियों, विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारियों, आंगनबाडी पर्यवेक्षकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग की अहम भूमिका रहीं है। इसी कारण जिले को इतना बडा सम्मान प्राप्त हुआ है। श्री राकेश फौजदार ने कहा कि बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर मिलकर प्रयास करना होगा। श्रीमती नीरजा फौजदार ने कहा कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढाना होगा जिससे हमारे जिले में बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण हो सकें। गृह विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य कामिनी जैन ने कहा कि हम प्रत्येक बालिका के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए दृढ संकल्पित है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर जूडो प्रतियोगिता में विजेता रही 4 नेत्रहीन बालिकाओं का सम्मान किया गया। शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बेटी बचाओं बेटी पढाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस : सम्मान समारोह हुआ आयोजित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








