इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का सात दिवसीय शिविर 30 जनवरी से 5 फरवरी तक ग्राम पलासी में लगाया गया है। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश बडोले के साथ स्वयं सेवकों को ग्राम पलासी हेतु रवाना किया।
प्राचार्य डॉ. पगारे, भगवती प्रसाद बामलिया, प्रधान पाठक सरोज उईके ने शिविर का उद्घाटन किया। सरस्वती वंदना एवं लोकगीत के द्वारा कार्यक्रम का शुभांरभ किया। स्वयं सेवकों ने नियमित गतिविधि के अन्तर्गत प्रात: प्रभात फेरी निकाली एवं श्रमदान कर शासकीय विद्यालय पलासी के प्रांगण की साफ-सफाई स्वयं सेवको द्वारा की गई जिसमें शुभम पटेल, पंकज कोरी, लोकेश, कमल, अतुल, अभिषेक, अमन, राहुल एवं अन्य स्वयं सेवकों ने भाग लिया। दोपहर की बौद्धिक परिचर्चा में ”स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता” विषय पर ग्रामीणों के साथ स्वयं सेवकों ने चर्चा की। परिचर्चा में पंकज कोरी ने अपने विचार रखे। स्कूल की प्रधान पाठक सरोज उईके ने सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता बतायी। प्राचार्य डॉ. पगारे ने स्वच्छता एवं समाज के प्रति दायित्वों को समझाया एवं स्वयं सेवकों तथा ग्रामीणों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार बडोल, प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा, डॉ मनीष पांडे एवं ग्रामीणों के साथ विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिनी शिविर लगा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







