राहगीरो को गुड़ चना के साथ मिलेगा शीतल जल

गाडरवारा। आज अक्षय तृतीया के शुभावसर पर माँ विजयासन इन्स्टीट्यूट गाडरवारा के (संचालक पं मुकेश बसेडिया) के द्वारा प्रति वर्षानुसार गुड़ चना के साथ प्याऊ शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा गाडरवारा के संरक्षक मंडल व पदाधिकारियों ने माँ विजयासन इन्स्टीट्यूट में सर्व प्रथम माँ विजयासन व भगवान परशुराम जी का पूजन कर प्याऊ का उदघाटन किया।

इस अवसर कन्या पूजन कर मुस्कान श्रीवास को पढाई का खर्चा व पुस्तके प्रदान की। साथ ही शरबत व सतुआ प्रसादी का वितरण किया। सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के साथ माँ विजयासन इन्स्टीट्यूट के स्टाफ व छात्र छात्रा उपस्तिथ थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!