रेत के डंपरों से भर गई पुलिस लाइन
होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के निर्देश पर एसडीओपी मोहन सारवान के साथ देहात पुलिस टीआई दिनेश सिंह चौहान ने रेत चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। पिछले दिनों पुलिस अभिरक्षा में रखे 2 डम्पर रेत चोरों ने चुराकर पुलिस को चुनौती दे डाली थी, जिससे पुलिस की हो रही किरकिरी पर कप्तान के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाही का परिणाम यह रहा कि 2 दिनों में ओवर बॉडी के डम्परों मे भरी ओवर लोड रेत के डंपरों से पुलिस लाइन भर गई, जो यह साबित करती है कि कांग्रेस की सरकार भी रेत के अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। चर्चा है कि रविवार को खनिज विभाग के निरीक्षक सहित अन्य को भोपाल तलब किया गया है। सबसे ज्यादा इंदौर के डम्पर पकड़े जाने का मामला भी सुर्खियों में है।