
रेत चोरी (Sand theft) करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
इटारसी। पुलिस ने रेत चोरी के एक मामले में एक रेत चोर (Sand theft) के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यह बिना रायल्टी के रेत का परिवहन कर रहा था। सिटी पुलिस के अनुसार आरोपी ने 12 दिन पूर्व बिना रायल्टी के रेत चोरी की थी। पिछले दिनों हुई रेत की चोरी (Sand theft) के मामलों में पुलिस अब डंपर और ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है।
रामपुर पुलिस ऐसे एक दर्जन रेत माफियाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चुकी है। वहीं सिटी पुलिस ने निमसाडिय़ा ग्राम निवासी 19 वर्षीय प्रेमसिंह पिता सालकराम कीर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के साथ 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण के तहत अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 26 जून को बिना रायल्टी के खदान से रेत चोरी (Sand theft) कर परिवहन किया था।