रेलवे ने मंडल बाल शिविर के लिए आवेदन मांगे

इटारसी। रेल मंडल भोपाल स्तरीय बाल शिविर के अंतर्गत मई माह के अंतिम और जून माह के प्रथम सप्ताह में लखनऊ, नैनीताल और आसपास के दर्शनीय स्थलों पर प्रस्तावित है। डीआरएम कार्यालय भोपाल के अनुसार मंडल में कार्यरत ग्रुप सी एवं डी के कर्मचारी अपने पुत्र/पुत्री हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जो कर्मचारी अगले शिविर से पहले सेवानिवृत्त हो जाएंगे उन्हें प्रथमिकता प्रदान की जाएगी। जो बच्चे शिविर से पहले 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे उनको भी प्राथमिकता मिलेगी। शिविर में भाग लेने के लिए बच्चे की आयु 20 अप्रैल 19 को 11 वर्ष पूर्ण होना चाहिए एवं 15 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन के साथ जन्म संबंधी प्रमाण पत्र स्कूल से सत्यापित, वर्तमान का फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर जरूरी है। आवेदन के साथ रेल चिकित्सक द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा। कर्मचारी की सेवाकाल के दौरान केवल एक बालक/बालिका ही शिविर में भाग ले सकते हैं। यदि आवेदन कम प्राप्त होते हैं तो पुन: भाग लेने पर विचार किया जा सकता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!