रेलवे संस्थान को कोरेन्टीन सेंटर बनाने का विरोध

रेलवे संस्थान को कोरेन्टीन सेंटर बनाने का विरोध

की कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने जबलपुर जोन के मंडल पदाधिकारी सदस्यों एवं यूथ विंग के कार्यकर्ताओं से की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात रखी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कोटा से जबलपुर जोन के हर छोटे-छोटे स्टेशनों पर उपस्थित मंडल पदाधिकारियों शाखा अध्यक्ष सचिव एवं यूथ विंग के पदाधिकारियों से बात की एवं बताया कि कोविड 19 को समाप्त करने के लिए सोशल डिस्टेंस मॉस्क लगाना एवं सैनिटाइजेशन को सभी रेलवे कर्मचारी सुचारू रूप से करें। रेलवे संस्थान के जिन कर्मचारियों का देहांत हुआ था उनकी स्मृति में 28 अप्रैल को शोक सभा रखें।
रेल कर्मचारियों के सबसे बड़े दिवस मजदूर दिवस 1 मई पर सुबह 8 बजे छोटे-छोटे डिपो में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर जो भी रेलवे कर्मचारी ड्यूटी पर हैं 8 से 8: 02 बजे तक मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा करें इसमें प्रशासन द्वारा जो भी गाइड-लाइन प्रदान की जाएगी उस पर अमल किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इटारसी के सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव एवं यूथ विंग के पदाधिकारियों से भी बात की गई। भोपाल मंडल के मंडल सचिव मंडल अध्यक्ष पीके गौतम को इटारसी के सभी पदाधिकारियों ने यह समस्या बतायी कि क्वॉरेंटाइन किए जो-जो व्यक्ति मिलते हैं उनको सीएंडडब्ल्यू बीटीसी में प्रशासन के आदेश अनुसार रखा जा रहा है एवं 12 बंगला इंस्टीट्यूट में न्यूयार्ड रेलवे इंस्टीट्यूट में वंदना कम्युनिटी हॉल में एवं डीजल शेड इंस्टीट्यूट में रखने की व्यवस्था बनाई जा रही है। मंडल पदाधिकारियों ने इसका घोर विरोध किया और डीआरएम से बात कर उचित रास्ता निकालने को कहा है। ज्ञात हो कि यह सभी संस्थाएं रिहायशी इलाकों में आती हंै और अभी रेलवे कर्मचारियों की कॉलोनी में एक भी कोरोना पॉजिटिव के केस नहीं पाए हैं यदि इन रिहायशी इलाकों में इनकी व्यवस्था की जाती है तो हो सकता है कि किसी रेलवे कर्मचारियों को मरीज के संपर्क में आने से यह रोग फैल जाए। इसके लिए महामंत्री मुकेश गालव ने जीएम से बात करने का आश्वासन किया है और कहा है कि रिहायशी इलाकों में कैंटीन की व्यवस्था नहीं हो सकती है, कोरेन्टीन के लिए इटारसी शहर से दूर एमजीएम स्कूल, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल, कई स्कूल और संस्थान इटारसी से 10-15 किलोमीटर दूरी पर हैं उनको कोरेन्टीन के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। प्रशासन से भी निवेदन है कि रिहायशी इलाकों में केंद्र न बनाया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!