रेलवे स्टेशन पर आगजनी, सतर्कता से टला हादसा

इटारसी। मंगलवार को इटारसी जंक्शन पर एक बड़ी आगजनी की घटना होने से बच गयी। दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच प्लेटफार्म एक के भोपाल छोर पर आग पर डामर की ड्रम रखी थी कि तेज हवा के बाद आग भभक उठी और डामर ने आग पकड़ ली। सूचना के बाद रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद की और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया।
रेल जंक्शन इटारसी में पिछले वर्ष 8 मई को प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित फूड एक्सप्रेस में लगी आग को अभी लोग भूले भी नहीं हैं इसके बाद यहां आगजनी को रोकने के लिए तमाम उपाय सेफ्टी कमिश्नर ने किये हैं। इस हादसे को एक वर्ष पूरा होता, इसके एक दिन पूर्व फिर मंगलवार को दोपहर एक और डेढ़ बजे के बीच एक और अग्निकांड हो गया। दरअसल प्लेटफार्म एक भोपाल छोर पर रेलवे के पीडब्ल्यूआई विभाग ने खराब और ऊबड़ खाबड़ हो चुके प्लेटफार्म की सड़क मरम्मत और सुधार हेतु एक ड्रम में डामर को आग में गर्म किया जा रहा था कि अचानक रेलवे विद्युत पोल क्रमांक 745/12 के नीचे और रेलवे ट्रेक से महज ढाई फुट दूर ही था। अचानक तेज हवा चलने से ड्रम में आग भड़क गयी और उसकी तेज लपटें ड्रम के भीतर पहुंच गयी। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना के बाद प्लेटफार्म पर काले धुएं का गुबार आ गया और प्लेटफार्म पर यात्री, वेंडर, रेल कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। स्टेशन अधीक्षक को सूचना मिली तो वे रेल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ओएचई लाइन को बंद कराया। आग पर रेत, मिट्टी आदि डालकर बुझाने का प्रयास किया जिसमें करीब तीन मिनट का वक्त लगा। स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने कहा कि घटना विकराल रूप ले सकती थी, क्योंकि साइड वाले मेन अपटै्रक पर डीजल-पेट्रोल से भरी वैगन खड़ी थी और एक नंबर प्लेटफार्म पर जयपुर-हैद्राबाद एक्सप्रेस खड़ी थी जिसे डिपार्चर संकेत दे दिये गये थे। रेलकर्मियों की सतर्कता से बड़ी घटना टाली जा सकी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि लापरवाह ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!