रेल्वे लाइन पर कटे व्यक्ति की हुई पहचान
रेल्वे लाइन पर कटे व्यक्ति की हुई पहचान
इटारसी। रेल्वे लाइन पर गुरूवार को एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला था, जिसकी की पहचान हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी दिनेश उर्फ छोटे राजपूत पिता शंकरलाल 30 वर्ष दोपहर 3 बजे घर से खाना खाकर निकला था जिसके बाद हनुमानधाम मंदिर के पास रेल्वे लाइन पर मृत पाया गया था। उसका शव गर्दन के पास से कटकर दो हिस्सों में पड़ा था।
परिजनों के मुताबिक मृतक दिनेश की कुछ दिनों से तबीयत व मानसिक स्थिति खराब होने के कारण परेशान था, वह सब्जी का धंधा करता था और मुख्य रूप से वंसिखेरी बाबई का रहने वाला है। वह वर्तमान में 3-4 साल से पुरानी इटारसी में रह रहा था। युवक के बड़े भाई मुकेश राजपूत ने उनकी शिनाख्त की। मामला आत्महत्या का लग रहा है, जीआरपी कर रही है मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।