रोज करीब एक फुट बढ़ रहा तवा (Tawa Dam) का जलस्तर (water label)

रोज करीब एक फुट बढ़ रहा तवा (Tawa Dam) का जलस्तर (water label)

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के जलस्तर (water label) में हर रोज लगभग एक फुट (One feet) का इजाफा हो रहा है। 5 जुलाई को जहां तवा का जलस्तर 1121.90 था, 6 जुलाई को बढ़कर 1122.80 हो गया। मंगलवार 7 जुलाई को सुबह 6 बजे जलस्तर 1123.80 फुट दर्ज किया गया।
तवा बांध की जलभराव क्षमता 1166 फुट है, इस मान से देखें तो अब तवा का जलस्तर कुल क्षमता से 42 फुट कम है। यदि तवा बांध में पानी आने की यही रफ्तार रही तो तवा बांध को फुल होने में करीब डेढ़ महीने लग जाएंगे। हालांकि अभी तेज बारिश का दौर कम ही चला है। यदि लगातार और तेज बारिश का दौर प्रारंभ हुआ तो तवा में पानी आने में तेजी के साथ इस वर्ष भी तवा बांध के गेट खोले जा सकते हैं। हालांकि अभी बांध काफी खाली है, बारिश की स्थिति पर ही बांध के गेट खोलने या नहीं खोलने का निर्णय होता है।

ऊपर हो बारिश तो खुलेंगे

यदि बारिश ऊपरी क्षेत्रों यानी पहाड़ों पर होगी तो ही तवा जलाशय में जलस्तर में बढ़ोतरी होती है। तवा के कैचमेंट क्षेत्र (catchment area) के अलावा बैतूल जिला और पचमढ़ी में बारिश पर तवा का जलभराव निर्भर करता है। जब बैतूल क्षेत्र में बारिश होती है तो सारणी में स्थित सतपुड़ा डेम (Satpuda Dam) के गेट खोलना जरूरी हो जाता है। हालांकि यह डेम काफी छोटा है तो इसके गेट जल्दी खोले जाते हैं। अभी तीन-चार दिन पूर्व भी इसके गेट खोले गये थे। तवा बांध का कैचमेंट एरिया (catchment area) काफी बढ़ा है, इसमें लगातार और अधिक पानी आने के बाद ही जलस्तर बढ़ता है। कुल जमा स्थिति यही है कि ऊपरी क्षेत्रों की बारिश से जलस्तर बढ़ेगा और गवर्निंग लेबल (governing label) से ऊपर पानी होने पर गेट (Gate ) खोले जाते हैं।

बांध में कब कितना पानी रखना

मानसून के दौर में बांध में कब, कितना पानी रखना होता है, इसके लिए गवर्निंग लेबल तय किया जाता है। इसके अनुसार विभिन्न तारीखों पर जलस्तर तय किया जाता है। हालांकि मानसून का मिजाज देखकर वक्ती तौर पर इसमें बदलाव भी हो सकता है। इस वर्ष जो तय है, वह इस प्रकार है।
– 31 जुलाई तक 1158 फुट (352.95 मीटर)
– 15 अगस्त तक 1160 फुट (353.56 मीटर)
– 31 अगस्त तक 1163 फुट (354.48 मीटर)
– 15 सितंबर तक 1165 फुट (355.09 मीटर)
– 30 सितंबर तक 1166 फुट (355.40 मीटर)

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!