रोपे पौधे, वृक्ष बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी
इटारसी।लायंस क्लब कपल ने पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए श्री हनुमानधाम मंदिर में पौधरोपण कर पौधों के वृक्ष बनने तक की जिम्मेदारी भी ली।
लायंस क्लब कपल के सदस्यों ने यहां श्री हनुमानधाम मंदिर में पौधरोपण किया। क्लब ने विभिन्न प्रजाति के दस पौधे मंदिर परिसर में रोपे और उनके वृक्ष बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वंदना ओझा ने कहा कि पर्यावरण सुधार आज की सबसे बड़ी जरूरत है। स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध वायु और गर्मी से बचने के लिए पेड़ों की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें पौधरोपण कर उनको वृक्ष बनने तक देखभाल करना चाहिए। पेड़ों से पानी है और पानी से जीवन। जीवन चाहिए तो पौधे लगाने होंगे और यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है।
इस अवसर पर अलका अग्रवाल, लक्ष्मी रघुवंशी, आरडी रघुवंशी, राशि साहू, अर्चना शुक्ला, अतुल शुक्ला, अभिषेक सोनी, डॉ. राकेश बतरा, डॉ. लीना अश्वनी अग्रवाल, दीपक ओझा, सुधीर मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित थे।